PALI SIROHI ONLINE
बाली गोडवाड आज श्री आईमाताजी का धर्म वैल रथ राडावा में भव्य स्वागत बंधावा कार्यक्रम आयोजित किया। बाली के समीप गांव रडावा में सीरवी समाज द्वारा धर्म वैल रथ का समाज के कोटवाल , जमादारी एवं समाज के पंचगणों युवा वर्ग महिलाओं द्वारा धर्म वैल रथ का ढोल बाजो फुल मालाओं जयकारों संग आईमाताजी धर्म वेल रथ एवं साथ में प्रमुख बाबा मण्डली पुना बाबाजी खेतबाबा, शंकर बाबा, और जेठाराम सोलंकी, रतन लाल, राजेन्द्र सिंह पंवार सहित बाबा मण्डली का समाज के रताराम काग,शेषाराम मुलेवा रगाराम चौधरी पुर्व चेयरमैन चुन्नीलाल चौधरी, पुर्व उपचेयरमैन वक्ता राम सोलंकी, रामलाल राठोड ,वजाराम परमार, जोधाराम गहलोत, पुजारी पेमाराम चोयल,भगाराम,कानाराम सीरवी, सुरेश कुमार एवं छात्र संघ पुर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार, मोटाराम, मांगीलाल,जसाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज एवं स्वजातिय महानुभावों ने आईमाताजी धर्म वेल रथ बन्धावा स्वागत में दर्शन कर क्षेत्र में भाईचारा एवं खुशाहाली की कामना करते हुए धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ावा दिया। धर्म वैल रथ दौ दिन राडावा बढेर मंन्दिर में रात्रि जागरण कथा भजन कीर्तन मंगल गीत जयकारों संग कार्यक्रम आयोजित होने के पश्चात तारीख 24 गुरुवार को बाली नगर में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।