PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की आदमकद मूर्ति पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर जय श्रीराम के जयघोष नारे लगाए
तखतगढ 21 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ कस्बे के जालोर चौराह पर श्रीराम सर्किल पर गत वर्ष आज ही के दिन 22 जनवरी को आयोध्या राम मंदिर उद्धाटन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की आदमकद मूर्ति स्थापित करवाई गई थी। जिसका एक वर्ष पूर्ण होने पर नगरवासियो ने मुख्य चौराहा स्थित हनुमान मंदिर द्वार के सामने भगवान श्रीराम की मूर्ति पर पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर ढोल ताशे बजाए। एवं सभी उपस्थित लोगो को गुड-धाणा खिलाकर मूहँ मीठा करवाया। लोगो ने जय जय श्रीराम के जयघोष नारे लगाए। तखतगढ निवासी दिनेश कुमावत ने बताया कि आज ही के दिन देश में भगवान श्रीराम जी के आयोध्या में भव्य रामलला मंदिर का उद्घाटन हुआ था। जो देश के लिए गौरवान्वित करने वाला दिन था। उसी खुशी के उपलक्ष में तखतगढ में भी 22 जनवरी 2024 को श्री राम जी की मूर्ति स्थापित करवाई गई थी। जिसका एक वर्ष पूरा हुआ जिसकी आज वर्षी मनाई गई है। इस मौके पर दिनेश कुमावत, भंवर मीना, मुकेश सुथार,सुरेश सुथार, शर्मिला,चेतनाराम,प्रबल प्रताप,लक्ष्मण घांची,जगदीश दमामी,सहित नगरवासी उपस्थित रहे।