PALI SIROHI ONLINE
पाली जनवरी माह से रजिस्टर्ड मोबाइल पर जल शुल्क राशि का मेसेज प्राप्त होगा और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा रहेगी
पाली शहर में नये वर्ष से जल उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर जल शुल्क राशि के मेसेज की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। माह जनवरी 2025 से विभाग द्वारा पानी के बिल जारी करने साथ ही उपभोक्ताओ को जल शुल्क जमा कराने की सम्पूर्ण जानकारी मिल सकेगी।
जलदाय विभाग सहायक अभियंता शोभा कुमारी ने बताया कि उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर मेसेज प्रणाली से जल शुल्क राशि को ऑनलाईन जमा करने के लिये ई-मित्र का लिंक भी दिया गया है, लिंक पर क्लीक करते ही जल शुल्क राशि जमा कराने संबंधित जानकारी एवं प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त होगी, इस प्रणाली से पाली शहर के उपभोक्ताओ द्वारा बिल नहीं प्राप्त होने अथवा देरी से प्राप्त होने की शिकायत से निजात मिल सकेगा। इस प्रक्रिया से उपभोक्ता समय पर अपना बिल बड़ी ही आसनी से जमा करवा सकेगें। वर्तमान में पाली शहर के लगभग 49000 उपभोक्ताओं में से लगभग 41000 उपभोक्ताओ के ही मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड है जिनको इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। शेष उपभोक्ता भी विभागीय कार्यालय अथवा उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड करवा कर इस सुविधा लाभ प्राप्त कर सकते है।