PALI SIROHI ONLINE
पाली-चुनाराम जाट IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया पाली शहर मे मोटरसाईकल चोरी की वारदातो को गम्भीरता से देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विपिन शर्मा आर.पी.एस. व देरावरसिंह सोढा आर.पी.एस. पुलिस उपधीक्षक पाली शहर निर्देशन में व अनिल विश्नोई नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में मोटरसाईकल चोरी की वारदातो के पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. प्रेमाराम उ.नि. कोतवाली।
2. चेनाराम सउनि कोतवाली।
3. चम्पा मु.आ. 591 कोतवाली
4. जितेन्द्र बागोरा कानि. 719 कोतवाली।
5. महेश कुमार कानि. 370 कोतवाली।
6. गोपाल कानि. 1443 कोतवाली।
7. शैतानाराम कानि. 1502 कोतवाली।
विवरण: प्रार्थी रघुनाथराम पुत्र राजाराम पटेल निवासी जवाहर नगर पाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 01.01.2025 को पीपलेश्वर महादेव मन्दिर जवाहर नगर मेरे घर के बाहर रखी मोटरसाईकल नम्बर आरजे 22 एवाई2891 को सुबह के समय कोई अज्ञात चोर चुरा के ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 04/2025 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। तथा अन्य प्रार्थी सत्यनारायण पुत्र नारायणलाल निवासी पंचम नगर पाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 11.01.2025 को महावीर नगर मेरी दुकान के बाहर से कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया। उक्त रिपोर्ट पर भी प्रकरण संख्या 47/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पाली शहर मे हो रही मोटरसाईकल चोरी की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास व मुख्य मार्गों के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर अलग अलग घटना में शामिल दो मुलजिमानो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण :-
1.साबिर पुत्र श्री ईसुब, जाति मुसलमान, उम्र 32 साल, निवासी खांगटा पुलिस थाना पीपाड़ शहर जोधपुर।
2. फारूख उर्फ शहजाद पुत्र मोहम्मद बाबू, जाति मुसलमान, उम्र 22 साल, निवासी बिजनौर उत्तरप्रदेश, हाल किरायेदार आशापुरा नगर पुलिस थाना कोतवाली पाली।