PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
साण्डेराव नेशनल हाईवे पर पीयूसी वैन चालकों मनमानी, कभी हो सकता है बड़ा हादसा
साण्डेराव:- नेशनल हाईवे 62 पर प्रदूषण वाहन जांच केंद्र के संचालित वाहन चालक वाहनों को सड़क पर गैर कानून तरीके से खड़ा कर बैठते हैं तथा नेशनल हाईवे के बिल्कुल किनारे अपनी वैन को खड़ी करके पीयूसी निकलते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जब इनको कोई रोकते हैं तो यह कहते हैं कि जिसको कहना है कह दो हम किसी से नहीं डरते हैं हमारी गाड़ियां ऐसे ही खड़ी रहेगी। इस तरीके से वाहन नेशनल हाईवे पर खड़ा करना यातायात व सड़क परिवहन नियमों के विरुद्ध हैं, इस तरीके से वाहनों को अवैध तरीके से सड़क के किनारे पर खड़ा कर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन ना तो इनको टोकने वाला पुलिस प्रशासन है और नहीं टोल प्रशासन इनको कोई रोकता है कि बैखोफ होकर यहां वाहन खड़े रहते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।