PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे जोधपुर स्टेट हाईवे 58 पर पाबूनाडी के पास एक लोडिंग टेंपो अचानक सड़क पर आए मवेशी को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकरा गया।
सोजत थाने के सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमावत ने बताया- टेंपो रूपवास से विज्ञापन बोर्ड लेकर सोजत की ओर जा रहा था। पाबूनाडी के पास अचानक एक मवेशी के सड़क पर आ जाने से चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिससे वाहन असंतुलित होकर तेजी से पेड़ से जा टकराया।
इस दुर्घटना में टेंपो का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और 20 वर्षीय चालक आमीन उसमें फंस गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल बाहर निकालकर सोजत अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद चालक की बोलने की स्थिति नहीं थी और वह केवल अपना नाम ही बता पाया।