PALI SIROHI ONLINE
आहोर अमृत सिंह रावणा-राजपूत।
जालोर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में जुआ-सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामसीन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
अवैध जुआ पर शिकंजा:
मोटाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर, और वृताधिकारी भीनमाल अन्नराज सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में रामसीन थाना अधिकारी तेजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नवाराम पुत्र पांचाराम मेघवाल (निवासी रामसीन) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से जुआ पर्चियों और 7050 रुपये की नकदी बरामद की गई।
आरोपी:
आरोपी नवाराम अवैध रूप से जुआ पर्चियां काटकर एक को लाभ और अन्य को हानि पहुंचाकर मुनाफा कमा रहा था। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा कर प्रकरण दर्ज किया वही मामले की जांच जारी है। पुलिस टीम कि कार्यवाही:1. अमर सिंह सहायक उपनिरीक्षक 2.सुरेंद्र कांस्टेबल 3.श्रीमती भंवरी महिला कांस्टेबल द्वारा कार्यवाही की गई।