PALI SIROHI ONLINE
बेडा आदर्श विद्या मंदिर में अभिभावक सम्मेलन संपन्न
बालक में संस्कारों का बीजारोपण घर से – रावल
विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर बेड़ा में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ओम व भारत माता के समक्ष मुख्यवक्ता मनोहर रावल (प्रधानाचार्य आदर्श विद्यामंदिर माध्यमिक फालना ), मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह द्वारा पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया। की
मुख्यवक्ता मनोहर रावल ने बताया की भारतीय संस्कृति में परिवार व्यवस्था श्रेष्ठ रही है उसी के आंचल में बालक का सर्वांगीण विकास होता है।
बालक में संस्कारों का बीजारोपण घर से होता है। घर में बड़ो की भाषा , वेशभूषा, उनका परिवार के साथ व्यवहार आदि का अधिक प्रभाव पड़ता है उसी से बालक सीखता है। घर में आपस में मातृ भाषा का प्रयोग करे, महापुरुषों का गौरव सुनाए, प्रेरक प्रसंग सुनाए, अच्छा भोजन परिवार के साथ करे, साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020की चर्चा की गई एवं मोबाइल के दुष्परिणामों से अवगत करवाया। साथ ही बताया कि विद्यालय परिवार में भैया बहिन, अभिभावक, समिति, आचार्य बंधु भगिनी व पूर्व छात्र है।
बालक के विकास हेतु विद्यालय में समय समय पर पधारे और उसकी शैक्षिक प्रगति का की जानकारी आचार्य प्रधानाचार्य से करे। साथ ही विद्यालय में अपेक्षित सुझाव भी देवे। प्रधानाचार्य रविन्द्र डांगी ने अतिथियों का परिचय एवम स्वागत करवाया।इस अवसर पर कक्षा अरुण से पंचमी तक अभिभावक कुंदन सिंह,बहादुरपूरी,महेंद्रपूरी गोविन्द सिंह उपस्थित थे। मंच संचालन नरपत सिंह सिंधल ने किया एवं आभार प्रकट प्रधानाचार्य रविन्द्र डांगी ने किया |