PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में शुक्रवार को एक बड़ी आपदा सामने आई। सिरणवा की पहाड़ियों में भीषण दावानल ने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। टनल और मातर माताजी मंदिर के पास की पहाड़ियों में फैली यह आग करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है।
सुबह से शुरू हुई यह आग दोपहर तक और भी व्यापक हो गई। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी आपदा से निपटने के लिए वन विभाग की ओर से केवल तीन कर्मचारी ही तैनात किए गए हैं। ये कर्मचारी भी आग की भयावह लपटों से दूर खड़े हैं, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार सर्दियों के मौसम में इस तरह का दावानल एक असामान्य घटना है। आमतौर पर ऐसी घटनाएं गर्मियों में होती हैं। प्रारंभिक जांच में मानवीय लापरवाही जैसे जलती हुई बीड़ी या सिगरेट को इसका संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि, वन विभाग की विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
आग से न केवल वन्य जीवों और वनस्पतियों को खतरा है, बल्कि इसके फैलने से सिरोही शहर भी प्रभावित हो सकता है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
वन विभाग का दावा है कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन पहाड़ी इलाका होने और सीमित संसाधनों के कारण कार्य में बाधा आ रही है। वहीं, स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।