PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में दोस्त ने ही दोस्त को गोली मार दी। पत्नी से अफेयर के शक में पिस्तौल से तीन राउंड फायर कर दिए। एक गोली युवक के हाथ में लगी। घायल युवक को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मुहाना थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी दोस्त की तलाश शुरू कर दी है।
एसआई छगन लाल ने बताया- पालडी परसा सेज निवासी मोनू कुमार (23) पुत्र बनवारी लाल की हत्या का प्रयास किया गया। पीड़ित ने पर्चा बयान में बताया 13 जनवरी को उसका दोस्त विकास बैरवा बार-बार कॉल कर रहा था। कॉल उठाने पर बोला- मुझे तेरी लोकेशन भेज मै तेरे से मिलूंगा। उस
समय करणी फाटक होने के चलते लोकेशन भेज दी। काफी समय बाद भी विकास मिलने नहीं आया। करणी फाटक से रेंट पर स्कॉर्पियो लेकर निकल गया।
मिलने के लिए फार्म पर बुलाया
देर शाम विकास ने दोबारा कॉल कर पंवालिया गांव स्थित अपने फार्म पर बुलाया। रात करीब 10:30 बजे स्कॉर्पियो में अपने दोस्त शिवराज, अंकित व मुकेश के साथ फार्म पर गया। फार्म के अंदर स्कॉर्पियो में बैठा था। इस दौरान विकास स्विफ्ट कार लेकर आया। ड्राइवर सीट पर उसे बैठा देखा। विकास ने जेब से पिस्तौल निकालकर फायर कर दिया। गोली चलने से स्कॉर्पियो का शीशा टूट गया। उसके बाद दूसरा फायर करने पर गोली मेरे बाएं हाथ पर लगी। तीसरा फायर पीछे वाले टायर पर कर फोड़ दिया।
दोस्त को पत्नी को लेकर शक
पुलिस का कहना है कि गोली लगने से मोनू बेहोश हो गया था। लहूलुहान हालत में दोस्तों ने उसे SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। मेडिकल सूचना पर मुहाना थाना पुलिस SMS हॉस्पिटल पहुंची। घायल मोनू के पर्चा बयान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। प्रथमदृष्टया पूछताछ में सामने आया है कि हमलावर विकास और मोनू आपस में दोस्त हैं। विकास अपनी पत्नी को लेकर मोनू पर शक करता है, इसलिए वो मोनू को मारना चाहता है।