PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण में साइबर ठग भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। अलग-अलग स्कीम का लालच देकर ग्रामीणों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं। ऐसी ही दो शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीण की साइबर सेल ने 1 लाख रुपए की राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है।
पीड़ितों में हेल्पलाइन नंबर कर दर्ज कराई शिकायत
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि साइबर ठगों की ओर से परिवादी सुरेश निवासी खेड़ापा को ऑनलाइन रेटिंग देकर पैसे कमाने का झांसा देकर शिकार बनाया। उससे 1 लाख रुपए ठग गए। जबकि एक अन्य शिकायत मोहम्मद अली निवासी खेड़ापा ने दर्ज करवाई थी। जिसमें उसे मेडिकल इमरजेंसी का झांसा देकर 14 हजार 600 रुपए ठग लिए गए। इस पर दोनों परिवादियों की ओर से 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई गई।
इस पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीण साइबर सेल के कॉन्स्टेबल पुखराज और दयाल सिंह ने संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारी से वार्ता और पत्राचार कर ठगी की राशि होल्ड करवाई। बाद में खेड़ापा थाने के कॉन्स्टेबल प्रकाश गोस्वामी की ओर से कोर्ट से ऑर्डर करवा कर पुनः राशि परिवादी सुरेश व मोहम्मद अली के बैंक खातों में रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है।