PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के राजस्व ओर पुलिस विभाग में भारी फेरबदल किया गया है। राजस्व विभाग में 63 पटवारियों के ट्रांसफर किए गए है। जबकि पुलिस विभाग में एएसआई से लेकर कॉन्स्टेबल तक के ट्रांसफर किए गए हैं।
प्रदेश में ट्रांसफर पर बैन हटने के बाद पुलिस ओर प्रशासनिक महकमे में ट्रांसफर किए गए है। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बुधवार देर रात को राजस्व विभाग में 63 पटवारियों के ट्रांसफर किए है। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन की ओर से एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के ट्रांसफर किए है। इसमें 6 एएसआई को इधर से उधर किया है।
तबादला सूची में एएसआई अशोक कुमार को लाइन से चौकी चिखली, राजाराम को लाइन से रामसागडा थाना, नटवरलाल को सागवाड़ा से ओबरी, प्रवीण सिंह को सागवाड़ा से सदर, प्रदीप सिंह लाइन से निठाउवा, महेंद्र सिंह को लाइन से बिछीवाड़ा थाने में लगाया है। इसके अलावा 30 हेड कॉन्स्टेबल ओर 55 कॉन्स्टेबल को इधर से उधर ट्रांसफर किए गए है। इससे थानों में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा।