PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-राजस्थान के सांचौर के चितलवाना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में डूबे 14 वर्षीय किशोर का शव 40 घंटे बाद बरामद किया गया। मृतक की पहचान हनुमानाराम भील के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है।
घटना मंगलवार रात की है, जब प्रवीण नहर किनारे बनी सड़क से अपने घर जा रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नहर में गिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत चितलवाना पुलिस को सूचित किया। हालांकि, रात होने के कारण तत्काल बचाव अभियान नहीं चलाया जा सका।
बुधवार सुबह पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया, जो पूरे दिन चला, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल सका। प्रशासनिक लापरवाही के कारण एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर नहीं पहुंची। गुरुवार को ग्रामीणों ने पनोरिया वितरिका के हेड के पास शव को तैरते हुए देखा और प्रशासन को सूचित किया।
स्थानीय तैराकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला। शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।