PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
रोडला में हुआ सार्वजनिक श्मशान भूमि में काष्ठ ग्रह निर्माण भवन का लोकार्पण
तखतगढ 16 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) आहोर तहसील के रोडला में सार्वजनिक श्मशान भूमि में काष्ठ ग्रह निर्माण भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि पं.समिति सदस्य माधोसिंह नारवणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लाखाराम देवासी, सरपंच हुकम सिंह राठौड़ सहित अतिथियों की मौजूदगी में समारोह का हुआ आयोजन :-
आहोर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम रोडला के सार्वजनिक श्मशान भूमि में काष्ठ ग्रह निर्माण भवन का उदघाटन एवं लोकार्पण मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य माधोसिंह नारवणा, सरपंच हुकम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष लाखाराम देवासी, पुर्व सरपंच भीखाराम वावदरा,भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरकु कंवर,पुखराज चवरडा, उपसरपंच बाबुलाल गर्ग, वार्डपंच जोगाराम कुमावत, मांगीलाल देवासी, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चौधरी, कनिष्ठ सहायक गणेश कुमावत सहित अतिथियों की मौजूदगी में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास की बात कही। इस मौके ग्राम रोडला के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।