PALI SIROHI ONLINE
पाली/सुमेरपुर-डेढ़ साल बाद पाली की पुलिस रेंज भी समाप्त कर दी गई है। राज्य सरकार ने पाली से संभाग का दर्जा 28 दिसंबर, 2024 को छीन लिया था। अब 18 दिन बाद मंगलवार को पुलिस रेंज का नोटिफिकेशन भी जारी हो गया। गृह विभाग ने पाली समेत बांसवाड़ा और सीकर रेंज को समाप्त कर दिया है। पाली रेंज समाप्त होने के कारण पाली के साथ सिरोही व जालोर जिला फिर से जोधपुर रेंज में शामिल हो गए हैं। यहां से एएसपी समेत 30 पद तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गए हैं। पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने 16 जून, 2023 को पाली को संभाग के साथ पुलिस रेंज बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया था। यानि अब पाली, जालोर व सिरोही जिले के लोगों को पुलिस संबंधित प्रकरणों के निस्तारण अथवा अपनी फरियाद लेकर जोधपुर में आईजी के समक्ष पेश होना पड़ा। नए जिले और संभाग-रेंज बनाने से पहले जोधपुर संभाग और रेंज में जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जालोर एवं सिरोही जिला शामिल था अब जोधपुर रेंज में इन जिलों के साथ दो नए जिले फलौदी और बालोतरा भी शामिल हो गया है, यानि जोधपुर संभाग और रेंज में अब आठ जिले हो गए है। पुलिस विभाग में देखा जाए तो जयपुर के बाद जोधपुर रेंज में आठ जिले है।
फिर से 300 किमी तक दूर हो गई रेंज
पाली रेंज खत्म कर जोधपुर में मर्ज करने से पाली के आदिवासी नाणा इलाके से जोधपुर की दूरी 200 किमी हो गई है। सिरोही के मंडार-रेक्दर और जालोर के सांचौर-रानीवाड़ा इलाके के गांवों से जोधपुर की दूरी 300 किमी से ज्यादा है। पाली रेंज कार्यालय में डीआईजी के अलावा एक एडिशनल एसपी, एक सीआई, तीन एसआई समेत 30 पुलिसकर्मियों के पद सृजित किए थे। अब रेंज समाप्त होने के बाद यह सभी पद समाप्त हो गए। रेंज ऑफिस में लगी एएसपी प्रेम धणदे एपीओ रहेंगी, जबकि सीआई समेत बाकी पुलिसकर्मियों को संबंधित जिले में भेज दिया जाएगा। क्योंकि एएसपी के अलावा बाकी सभी पनों पर पाला, जालोर व सिरोही में नियुक्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को आईजी कायालय गया था।