PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर रेंज आईजी राजेश मीणा ने 36 सीआई के तबादले किए हैं। इनके तबादले रेंज के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलूंबर में किए हैं। इनमें से 14 सीआई उदयपुर जिले में लगाए हैं।
सीआई हुकुम सिंह, राजेन्द्र सिंह चारण, अशोक कुमार, मुकेश मेघवाल, कविता पूनिया, भंवरलाल मीणा, रविन्द्र चारण, संजीव स्वामी, शब्बीर खान, प्रदीप बिट्टू, दलपत सिंह, सुनील शर्मा, देवेन्द्र सिंह और रूपलाल जाटव को उदयपुर जिले में लगाया गया है।
अब इन्हें उदयपुर एसपी योगेश गोयल की ओर से विभिन्न थानों में लगाया जाएगा। वहीं, उदयपुर सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत और फतहनगर थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच को राजसमंद लगाया गया है। बता दें, हाल डीजीपी की ओर से प्रदेश में 179 सीआई के तबादले किए गए थे। इनमें उदयपुर रेंज से भी कई सीआई के तबादले हुए थे।