PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के मंडला गांव की प्रतिभाशाली खिलाड़ी चेतना सांखला ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा चेतना ने हैदराबाद में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्राचार्य दिनेश भारती गोस्वामी ने बताया कि चेतना की इस उपलब्धि से न केवल सोजत बल्कि पूरे पाली जिले में खुशी की लहर है। चेतना की सफलता में मुख्य कोच उपेंद्रसिंह और चयनकर्ता नारायणलाल कच्छवाह तथा ओमप्रकाश बंजारा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
ग्रामीणों ने इस छात्रा का स्वागत किया। सरपंच दलपतराज सीरवी के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने माल्यार्पण कर चेतना का सम्मान किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।