PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर एसीबी ने झंवर थाने के एसएचओ को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। थाना अधिकारी की ओर से झंवर थाने में दर्ज मारपीट के एक मामले को रफा दफा करने की एवज में रिश्वत ली थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जोधपुर शहर इकाई को एक शिकायत मिली कि झंवर थाने में दर्ज एक मामले को रफा-दफा करने और परिवादी के पक्ष में कार्रवाई करने के लिए थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी ने 50000 की रिश्वत मांगी।
इसको लेकर उप महानिदेशक हरेंद्र महावर के सुपरविजन में ACB जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जिसमें मूलाराम चौधरी थाना अधिकारी झंवर को 50000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से अब एसीबी की टीम की ओर से पूछताछ की जा रही है।
ट्रैप की कार्रवाई के दौरान आरोपी पुलिस की वर्दी में ही था। एसीबी की ओर से अब इस पूरे मामले को लेकर थाना अधिकारी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि परिवादी के खिलाफ थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ था। इस मामले को रफा दफा करने और परिवादी के पक्ष में कार्रवाई करने के नाम पर थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी की ओर से 50000 की रिश्वत राशि मांगी गई थी। इस पर परिवादी ने 17 दिसंबर को ACB कार्यालय से संपर्क किया। इसके बाद अगले दिन इस मांग का सत्यापन करवाया गया था। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने के बाद सही एसीबी की टीम थानेदार को ट्रैप की कार्रवाई करने के लिए जुट गई थी।
मंगलवार को दोबारा परिवादी थाने पहुंचे और थाना अधिकारी से उसके खिलाफ दर्ज मामले में फाइल को लेकर जानकारी ली। इस पर थाना अधिकारी की ओर से 4000 रुपए परिवादी से उसी दिन मौके पर लिए गए और बाकी के रुपए शाम तक देने के लिए कहा गया। आरोपी अधिकारी को ट्रैप करने के लिए मंगलवार शाम को ही ACB की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई लेकिन पैसे लेने के लिए आरोपी थानेदार मूलाराम नहीं आया।
इस पर बुधवार सुबह 8 बजे से ही पूरी टीम सुबह से ही थाने के आस पास घेरा डाल रखा था। इसके बाद बुधवार को थाना अधिकारी पैसे लेने के लिए आया और उसने परिवादी से पैसे लिए। इसके बाद थाने की जीप में बैठ गया।
इस मामले में जांच अधिकारी खुद थाना अधिकारी ही था। इसलिए उसने मारपीट के मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत मांगी थी। अब एसीबी की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।