PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
गांव खाम्बल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित
गोयली| समीपवर्ती गांव खाम्बल में बुधवार को बृह्नामाकुमारी संस्था के माउंट आबू और ग्राम पंचायत खाम्बल स्थित ग्लोबल अस्पताल की ओर से मानवीय सरोकार पर आज बुधवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र पर निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर लगाया। जिसका शुभारंभ सरपंच मनोहर कुंवर और समाजसेवी शैतान सिंह सोनगरा ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
शिविर में 168 रोगियों का निशुल्क जांच की। 22 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर और उनकी टीम द्वारा रोगियों की जांच परीक्षण किया। अस्पताल के चिकित्सक टीकम भाई ने बताया कि शिविर सरपंच मनोहर कुंवर, समाजसेवी शैतान सिंह सोनगरा व मांगीलाल मारु, टेक्निशियन स्नेहा, नंदिनी, हंसाराम, गोविंद, जसपाल सिंह अणगोर के सहयोग से पशुपालन के जिला अध्यक्ष हार्दिक देवासी एवं पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गर्ग ने सहभागिता निभाई गई।