PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़ चान्दराई रोड पर दो जगह भिडी बाईक, दो सड़क हादसो में चार घायल, दो रेफर
तखतगढ़ चान्दराई रोड पर दो जगह भिडी बाईके
तखतगढ 15 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार शाम को तखतगढ़ से चान्दराई रोड पर दो अलग-अलग जगह पर मोटरसाइकिलों की भिडंत मे चार लोग घायल हुए सूचना पर पहुंची गुड़ा बालोतान 108 एम्बुलेंस द्वारा घायलो को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचाया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस हेड कांस्टेबल पदमाराम, कांस्टेबल तेज बहादुर, पूनमचंद दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी जबकि दो घायलों को सुमेरपुर रेफर किया है।
पुलिस के अनुसार बताया कि बलाना निवासी भगवत सिंह अपनी पत्नी सहित दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर चान्दराई से तखतगढ़ की तरफ जाते समय बीच रास्ते में आहोर तहसील के चुंडा निवासी वागाराम पूत्र जवाराम एवं प्यारी देवी जाति मेघवाल सुमेरपुर से चुंडा जाते समय दोनों बाइकों की भिड़ंत में बलाना निवासी भगवत सिंह के मामूली थी छोटे आई जबकि परिवार सुरक्षित बच गया। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। और चुंडा निवासी वाघाराम के सिर पर गंभीर चोट लगने से सुमेरपुर रेफर किया है। वहीं दूसरे हादसे में सिरोही जिले के आबूरोड के अंतर्गत गिरवर निवासी भगवान राम गरासिया एवं जवाई बांध निवासी रवि कुमार पुत्र भंवरलाल मीणा दोनों बाइक सवारो की भिडंत मैं दोनों घायल हो गए दोनों को 108 एम्बुलेंस द्वारा राजकीय प्रथम पहुंचा जहां रवि कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई जबकि भगवान आराम को सुमेरपुर रेफर किया है।