PALI SIROHI ONLINE
चूरू। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के एक स्पा सेंटर से पांच लड़कियों और दो लड़कों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
सिकाऊ एएसपी कृष्णा सामरिया ने बताया कि काफी दिनों से सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। एएसपी ने बताया कि कालिका पेट्रोलिंग टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर स्पा सेंटर पर रेड मारी, जहां पुलिस टीम ने बाहर से आई पांच लड़कियों और दो लड़कों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। पुलिस ने मौके से पांच लड़कियों और सुमित जांगिड़, आमीन और स्पा सेंटर संचालक श्रीगंगानगर निवासी सत्तार खान को गिरफ्तार किया है।
एएसपी सामरिया ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई धारा 170 बीएनएसएस में है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एएसपी सामरिया ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेंगी। इस कार्रवाई में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की हैड कांस्टेबल कौशल्या, प्रमीला, सुनीता, सुमन, कृष्णा, मंजू, सुमन आदि मौजूद रही।