PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर अमृतसर-जलन्धर सिटी रेल खंड के बीच तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते गुरुवार को जम्मू तवी परिवर्तित रूट से संचालित होगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उक्त कार्य के कारण निम्न रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी-
1. गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा जो 16 जनवरी को भगत की कोठी से रवाना होगी और यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग व्यास-तरन तारन-अमृतसर होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेल सेवा जो 16 जनवरी को जम्मू तवी से रवाना होगी और परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन – व्यास होकर संचालित होगी।