PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड से जुड़े 28 मामलों में शामिल गैंग का खुलासा कर 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य श्रमिकों के खाते किराए पर लेकर सरगना को उपलब्ध कराते थे। खातों में होने वाले ट्रांजेक्शन पर कमिशन लेकर एटीएम से नकदी निकालकर मास्टर माइंड को भेज देते थे।
एसपी (जोधपुर ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया- साइबर ठगों के नेटवर्क पर प्रहार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस की साइबर सेल के उप अधीक्षक रतन सिंह की अगुवाई में टीम के एएसआई रामाकिशन, कॉन्स्टेबल पुखराज, दयाल सिंह, शिवराज और बक्साराम ने लगातार मॉनिटरिंग कर गिरोह के बारे में पुख्ता साक्ष्य संकलित किए।
इन्हें किया गिरफ्तार
इसी आधार पर पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड के मामलों में प्रयुक्त मोबाइल और बैंक खातों के आधार पर रिया सेठा की निवासी परवेज मेहर (21) पुत्र हाजी खां, रामदेव चौकीदार (20) पुत्र मालाराम, प्रदीप जाट (24) पुत्र भागीरथराम और पीपाड़ शहर के दीया शाह का तकिया निवासी रमजान तेली (20) पुत्र मोहम्मद शाकिर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पकड़े गए गिरोह से 5 मोबाइल, 3 चेक बुक्स, 1 एटीएम व 1 सिम कार्ड बरामद किया है। इसके साथ ही जब्त मोबाइल में अलग-अलग बैंक खातों में साइबर फ्रॉड से जुड़े लेन-देन का रिकॉर्ड भी मिला है।
गैंग के सरगनाओं की तलाश
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बैंक खाते किराए पर लेकर उनके नंबर इत्यादि गिरोह के सरगना को उपलब्ध कराते थे। मास्टरमाइंड अपने साथियों के साथ लोगों से फ्रॉड कर निकाली राशि उन खातों में भेज देते थे। उसी राशि को एटीएम या अन्य जरिए से नकदी निकालकर स्थानीय चारों बदमाश अपना कमिशन रखकर बदमाशों तक ट्रांसफर कर देते थे। पुलिस अब इन चारों बदमाशों से पूछताछ कर गैंग के सरगनाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।