PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में स्थित चितलवाना थाना क्षेत्र के अगड़ावा गांव में मंगलवार रात प्रवीण कुमार (14) पुत्र हनुमानाराम भील नहर में डूब गया। प्रवीण नहर के किनारे से अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खो बैठा। इसके चलते वह सीधा नहर में जा गिरा। स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचित किया।
चितलवाना पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका। पुलिस के अनुसार, नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण किशोर की तलाश करना काफी चुनौतीपूर्ण था। अगली सुबह से गोताखोरों की विशेष टीम के साथ बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।