PALI SIROHI ONLINE
फालना-चामुण्डा माताजी की भव्य कलश यात्रा व भजन संध्या मे बोलियो के साथ हुई मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा
फालना.इंदिरा कॉलोनी मे रावणा राजपूत सभा भवन मे नवनिर्मित चामुण्डा माताजी मंदिर मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 14 व 15 जनवरी का भव्य रूप से संपन्न हुआ जिसमे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उत्तम सिंह देवड़ा ने बताया की 14 जनवरी को सुबह भव्य कलश यात्रा निकालली गई साथ ही यज्ञ हवन कार्य कार्यक्रम के साथ रात्रि के भजन संध्या हुई जिसमे मुख्य बोलिया महाप्रशादी, मूर्ति स्थापना, दंड ध्वजा और कलश स्थापना आदि बोलियो के साथ समाज के भक्तो ने लाभ लिया
15 जनवरी को कुम्भ लग्न मे माताजी की मूर्ति स्थापित कर ध्वजा दंड चढ़ा कर प्राण पप्राण प्रतिष्ठा हवन कार्यक्रम के साथ महाप्रसादी के साथ माताजी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमे कार्यवाही अध्यक्ष केशर सिंह, छोग सिंह,राजेंद्र सिंह, कान सिंह, लक्ष्मण सिंह, दलपत सिंह, नाथू सिंह, मनोहर सिंह, हीर सिंह, मदन सिंह, किरण सिंह, मान सिंह, दुर्गेश सिंह, गोरधन सिंह, दिलीप सिंह, जगदीश सिंह, श्रवण सिंह, दौलत सिंह, किशोर सिंह, शैतान सिंह, नरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, कपूर सिंह नरेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, अजयपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह आदि समाज बंधु ने कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया