PALI SIROHI ONLINE
33 केवि उपचौकियो पर 3.15 M V A के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगे ।—————।फालना खंड के अधीन 33 केवी उपचौकी बिरामी उपखंड फालना/सांडेराव पर पूर्व में स्थापित 3.15 MVA पर बढ़ते भार के मद्देनजर एक अतिरिक्त 3.15 MVA का पावर ट्रांसफार्मर लगा कर चार्ज किया गया। यह फालना खंड के ही नाना उपखंड के 33 केवी चामुंडेरी और नाणा तथा फालना उपखंड के 33 केवी रमणीया उपचौकी के बाद इसी सीजन का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर यह खंड क्षेत्र का चौथा ऑग्मेंटेशन है।
अधिशासी अभियंता निमेंद्र राज सिंह ने बताया कि लगातार बढ़ रही विद्युत मांग जारी किए जा रहे कृषि कनेक्शन के बढ़ते भार के मद्देनजर यह योजनाएं बनाई गई थी। जिससे भविष्य में लोड की समस्या से निजात पाया जा सके एवं उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की वोल्टेज एवं लोड की समस्या ना हो। यह अतिरिक्त ट्रांसफर लगने से कृषकों को सिंचाई हेतु दिन में ही थ्री फेज विद्युत आपूर्ति आसानी से दी जा सकेगी।
खंड के सभी अभियंता एवं कार्मिक बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने बढ़ते हुए लोड को भांप कर भविष्यवापी सोच के साथ यह कार्य किए गए।