PALI SIROHI ONLIN
सिरोही-पैलेस रोड स्थित सर के एम स्कूल के सामने मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रात करीब 11:30 बजे L&T द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान गुजरात गैस की पाइपलाइन फट गई, जिससे भीषण आग लग गई। आग की लपटें 25-30 फीट तक ऊपर उठीं।
घटना के तुरंत बाद L&T के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। तेज हवा के कारण आग की लपटें सड़क पर फैलने लगीं, जिससे चौराहे का यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग और गुजरात गैस कंपनी को सूचित किया।
दमकल विभाग और गैस कंपनी के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद रात करीब 2:00 बजे तक कर्मचारियों ने पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य किया। गनीमत रही कि घटना रात को हुई, जब सर्दी के कारण यातायात कम था। अगर यह हादसा दिन के समय होता, तो स्कूली बच्चों, पैदल चलने वालों, दुपहिया वाहन चालकों और अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए बड़ी विपदा हो सकती थी। L&T की इस लापरवाही ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शहर में तीसरी घटना
गौरतलब हैकि शहर में पिछले 2 साल की तीसरी बड़ी घटना है। गैस पाइपलाइन फूटने की पहली घटना होटल एयरलाइन के सामने तो दूसरी घटना अनादरा जीएसएस रोड पर गैस पाइपलाइन फूटने से हुई थी। हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि या अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ था।