PALI SIROHI ONLINE
बूसी-सोमेसर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम को रेलवे ट्रैक के बिजली लाइन में पतंग के मांझे के लपट जाने से योगा ऋषिकेश एक्सप्रेस करीब एक घंटे रुकी रही। टीआरडी टीम को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची व पतंग का मांझे व लकड़ी को हटा कर दुरुस्त करवाकर ट्रेन को रवाना किया गया। स्टेशन मास्टर लोकेंद्रसिंह व हेमंत कुमार यादव ने बताया कि योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस जो अहमदाबाद से चलकर सोमेसर रेलवे स्टेशन पर शाम 6:36 पहुंची, जिसमें पतंग के धागे के साथ गीली लकड़ी फंसी होने के कारण ट्रेन लगभग 50 मिनट तक रुकी रही। स्टेशन मास्टर हेमंत यादव ने बताया कि ट्रेनों व प्लेटफार्म के आसपास कोई पतंग नहीं उड़ाने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों के ऊपर बिजली के तारों में 25000 वॉल्ट का करंट दौड़ता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।