PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
श्री चारभुजा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वेदमंत्रों के साथ भूमि पूजन से यज्ञशाला निर्माण का हुआ शुभारंभ
तखतगढ 15 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर के जवाहर चौक स्थित आगामी 10 फरवरी को प्रस्तावित श्री चारभुजा ठाकुरजी जीणोद्वार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बुधवार सुबह 7:00 बजे शुभ मुहूर्त में हवन कुंड एव यज्ञशाला के लिए भूमि पूजन के साथ उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से लाभार्थी परिवार के दंपति जोड़े के हाथों यज्ञशाला का निर्माण कार्य शुभारंभ किया गया। बुधवार निर्धारित समय पर सुबह 7:00 श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नरसाराम रामीणा, शिल्पकार गणपत सोमपुरा, मनरूप सुथार, मोहनलाल सोनी, हिम्मत बड़वाल, मोहन मालवीय, रूपचंद सुथार, भूपेंद्र जोशी, सहित समिति के सदस्य गण एवं सनातन धर्म प्रेमियों की मौजूदगी में पंडित निर्मल शास्त्री के सानिध्य मे यज्ञशाला के लाभार्थी खेड़ावास निवासी लादाजी नेमाजी सुथार परिवार के दंपति जोड़ा द्वारा विधिवत वेद मंत्रोनुसार यज्ञशाला भूमि पूजन दंपति जोड़ के हाथों से पांच ईटो की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ ईट रखकर नारियल की जलाकर महा आरती के साथ धूमधाम से यज्ञशाला निर्माण का शुभारंभ किया गया। बाद प्रसाद वितरण की गई।
27 गुणा 27 फिट मे बनेगा हवन कुंड, शिल्पकार गणपत सोमपुरा ने बताया की यज्ञशाला के लिए शीतला चौक स्थित 27 गुणा 27 फिट भूमि को चिन्हित कर बुधवार को शुभ मुहूर्त में 7:00 लाभार्थी परिवार के हाथों भूमि पूजन करवाकर यज्ञशाला का निर्माण शुभारंभ किया गया। जिस मे एक हवन कुंड तैयार किया जाएगा।