PALI SIROHI ONLINE
भावा राम देवासी
बाली। मिशन रक्षा फाउंडेशन संस्था सन् 2015 के बैनर तले
स्व कालूराम/जोगाजी सुकेल कोठार के परिवार को सहयोग राशि सौंपी जो आज पुर्ण हो गया है आज पवित्र शुभ अवसर उत्तरण मंकर संक्रांति के दिन टोटल सहयोग राशि 7,31,608/- रूपए (सात लाख एकत्तीस हजार छ: सौ आठ) हूए थे जो आज पुरे मान सम्मान के साथ पिडीत परिवार को राशि सुपुर्द कर दी गई है
मिशन रक्षा फाउंडेशन के सभी सदस्यों को व 36 कोम के दानदाताओं का तहदिल से आभार जताया गया।
बाली हेल्प ग्रुप के सदस्य रूपेश देवासी व पीराराम देवासी,,, नवीन जी ओर जवानाराम देवासी व खेताराम देवासी भी मौजूद रहे