PALI SIROHI ONLINE
मंडार क्षेत्र के सोनेला गांव में सोमवार को मजदूर युवक ने पेड़ पर चढ़कर फांसी का फंदा लगा लिया। गनीमत रही कि खेत मालिक की नजर पड़ गई। उसने तीन साथियों के साथ पेड़ पर चढ़कर युवक को बचा लिया। बेहोशी की हालत में मंडार अस्पताल ले गए। पालनपुर रैफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार मंडार क्षेत्र के सोनेला गांव में गुजरात के गौदरा गांव निवासी नूतन पुत्र साबरा मजदूर करने आया था। दोपहर करीब 3 बजे वह गांव के एक खेत के पास पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने लगा। फंदे को गले में डालकर जैसे ही वह लटका तो वहां मौजूद खेत मालिक गणेश कुमार भील ने देख लिया। गणेश कुमार के चिल्लाने पर आस पास मौजूद मंजीराम माली, मोनाराम माली व सोनाराम भील भी आ गए। गणेश भील ने पेड़ पर चढ़कर युवक के पैर पकड़ लिए और दूसरे सदस्यों ने सावधानीपूर्वक फंदे से निकालकर नीचे उतारा। एएसआई उदाराम विश्नोई मौके पर पहुंचे। वजह पता नहीं चली है।