PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली। विधुत निगम के XEN निमेन्द्र राज सिंह ने बताया कि नए साल में जोधपुर डिस्कॉम की ओर से बाली फालना नाना बेडा सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में अब घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने बिल देने और ऑन स्पॉट लाइट बिल देने की शुरुआत हो गई है। प्रत्येक ग्रामीण सहरी क्षेत्र के डिस्कॉम की टीम पहुंची और तुरंत मोबाइल डिवाइस के जरिए बिल जनरेट कर उपभोक्ताओं को दिया।
बिल के पीछे डिस्कॉम के नियम और क्यूआर कोड भी प्रिंट है। जिसे स्कैन कर उपभोक्ता तुरंत बिल का पेमेंट कर सकेंगे। अब जिले के घरेलू व अघरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को हर महीने मिलेगा विद्युत बिल एवं कृषि उपभोक्ताओं का दो महीने से बिजली बिल दिया जाएगा।
नाना विधुत निगम के सहायक अभियंता इन्द्रजीत मीना ने बताया कि नाना विधुत निगम के अंतर्गत ऑन स्पॉट मीटर की रीडिंग बिल वितरण कार्य शुरू हो गया।
बेडा विधुत निगम के सहायक अभियंता अवधेषराज सिंह ने बताया कि बेडा विधुत निगम के अंतर्गत सभी गांवों में ऑन स्पॉट मीटर की रीडिंग बिल वितरण कार्य शुरू हो गया।
डिस्कॉम फालना सहायक अभियंता राजकुमार मीणा सहायक राजस्व अधिकारी जितेंद्र देवासी ने बताया कि फालना सिटी के 7544 तथा फालना उपखंड के 29647 उपभोक्ताओं को प्रतिमाह मौके पर ही मीटर रीडिंग लेकर बिल जारी किए जाएंगे। कृषि उपभोक्ताओं के बिल पूर्व की भांति दो माह में ही जारी होंगे। निगम कर्मी सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में फीडर इंचार्ज केसाराम देवासी ,दीपक चौरसिया, विक्रम मीणा, संजय वर्मा ,मोतीराम देवासी, पोसाराम मीणा ,अशोक सिंह पावा, नारायण लाल ने स्पॉट बिलिंग की शुरुआत की।
XEN निमेन्द्र राज सिंह ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से बीसीआईटीएस फर्म के साथ मिलकर ऑन स्पॉट मीटर की रीडिंग ली जा रही है। जिसके बाद मशीन की सहायता से तुरंत विद्युत बिल प्रिंट कर उपभोक्ताओं को देना शुरू किया गया है। डिस्कॉम में वर्तमान में हर दो माह में बिल आते हैं, लेकिन इस व्यवस्था के तहत अब मासिक बिलिंग से बिल हर माह मिलेंगे।
डिस्कॉम फालना सहायक अभियंता राजकुमार मीणा सहायक राजस्व अधिकारी जितेंद्र देवासी ने बताया कि फालना सिटी के 7544 तथा फालना उपखंड के 29647 उपभोक्ताओं को प्रतिमाह मौके पर ही मीटर रीडिंग लेकर बिल जारी किए जाएंगे। कृषि उपभोक्ताओं के बिल पूर्व की भांति दो माह में ही जारी होंगे। निगम कर्मी सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में फीडर इंचार्ज केसाराम देवासी ,दीपक चौरसिया, विक्रम मीणा, संजय वर्मा ,मोतीराम देवासी, पोसाराम मीणा ,अशोक सिंह पावा, नारायण लाल ने स्पॉट बिलिंग की शुरुआत की।