PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत
पाली। सादड़ी नेता प्रतिपक्ष राकेश रेखराज मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर सादड़ी नगर पालिका के बाहर धरना प्रदर्शन किया ,
बढ़ते भ्रष्टाचार व नगर पालिका के राजस्व हानि का ज़िम्मेदार बताया बीजेपी बोर्ड को व विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
सादड़ी क्षेत्र में सोमवार को बस स्टैंड स्थित नगर पालिका के कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने धरना प्रदर्शन किया। नगर पालिका की कार्यशैली पर विकास कार्यों को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया। नायब तहसीलदार गिरवर सिंह राणावत व नगर पालिका ईओ नीलकमल सिंह राणावत को दस सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं एक वर्ष से अधिक समय होने के बावजूद भी नगर पालिका बोर्ड बैठक नहीं होने की बात कही ओर नगर पालिका के ग्रीन बैल्ट की भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य ओर ग्रीन बैल्ट की भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा जिससे राजस्व को हो रहा नुकसान और शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। नगर पालिका में आरटीआई से सूचना मांगने पर भी सूचना नहीं देना।
नगर पालिका में बोलेरो गाड़ी होने के बावजूद भी एक ओर गाड़ी लगाने के लिए टेंडर जारी किया जिसको निरस्त करने की मांग। नगर पालिका द्वारा रिंग रोड़ के लिए प्रस्ताव भेजा बाईपास रोड़ की परिधि को बड़ा दिया जाएं ताकि आमजन को बाईपास रोड़ निकलने पर कोई नुकसान नहीं। कोटसेरिया का नाला निर्माण शुरू करवाना। गौचर भूमि से बबूल की झाड़ियों को निकलवाने की नीलामी की जा रही वो नियमों के विरुद्ध है इसे निरस्त किया जाएं। भाजपा बोर्ड बनने के बाद विकास कार्यों में भेदभाव होने की बात सामने आई। नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 में भी विकास कार्यों को लेकर भेदभाव देखने को मिला। आज दिन तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। वहां कांग्रेस बोर्ड के समय में सड़क निर्माण कार्य किया गया था वहीं हैं आज उस सड़क का हाल यह हैं कि वहां पर खड्डे पड़ रहे हैं।
पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। जबकि उस वार्ड में नगर पालिका के कांग्रेस की पार्षद निशा परमार हैं और उन्होंने कही बार पालिका प्रशासन को वार्ड को लेकर शिकायत पत्र दिया मगर कोई नहीं सुनने वाला। उसी वार्ड नंबर 25 में आकाश गंगा कॉलोनी में नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारी निवास करते हैं। ओर शीतला माता सड़क मार्ग पर भी कोई ध्यान नहीं देने से सड़क मार्ग कहीं जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। शीतला माता सड़क मार्ग दिन बदिन चिकुड़ती जा रही हैं। सड़क पर बबूल की झाड़ियों से सड़क पर चलने में होती हैं परेशानी। गाँछ वाड़ा से श्मशान घाट तक सुखड़ी नदी में गंदगी का आलम। इसको लेकर कोई पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं देने पर पार्षदों ने नाराजगी जताई है। इस दौरान नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकर लाल भाटी पार्षद ओमप्रकाश बोहरा पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा पार्षद रमेश प्रजापत पार्षद वसीम नागोरी पार्षद निशा परमार युवा कांग्रेस नेता राकेश सवंशा दिलीप मेवाड़ा ताराचंद हिंगड़ शंकर देवड़ा गजाराम जाट महेन्द्र मीणा नवीन मीणा कन्हैया लाल मीणा जवतराज खटीक दिलदार खान जोगाराम नेवाद मौजूद।
नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा ने कहा कि जब से भाजपा बोर्ड बना तब से नगर पालिका की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही हैं नगर पालिका प्रशासन काग्रेस वार्डो को लेकर विकास कार्यों में भेदभाव करने की बात कहीं नगर पालिका में लोगों को पट्टों को लेकर भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिसको लेकर हम सभी पार्षदों ने मिलकर आज नगर पालिका के सामने धरने पर बैठे।