PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक व्यक्ति ने दो जनों के खिलाफ सवा छह लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। कोतवाल किशोरसिंह ने बताया कि दिनेश इरिगेशन प्राइवेट लिमिटेड भजनगंज (अजमेर) हाल पाली के टैगोर नगर निासी कम्पनी के मैनेजर देवीसिंह पुत्र मराजसिंह ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि दिनेश इरिगेशन प्राईवेट लिमिटेड में जयपुर के नयू सांगानेर रोड सोडाला निवासी 44 सााल के मौसम ओझा पुत्र अशोक ओझा ने अक्टूबर 2008 से जुलाई 2012 तक सेल्स मार्केटिंग का कार्य किया। जिसको कम्पनी द्वारा सिर्फ मार्केटिंग के लिए अधिकत किया गया था। उसे कम्पनि की ओर से कोई दस्तावेज आदि निष्पादित करने का अधिकार नही था।
रिपोर्ट में बताया कि तत्कालीन सेल्स मार्केटिंग मौसम ओझा ने दिनेश इरिगेशन प्राईवेट लिमिटेड ने हवासिह पुत्र बनवारीलाल शर्मा निवासी आसलवास दुबीया लोहानी के पास ब्लाक भिवानी हरियाणा को कम्पनी से माल खरीदने के लिए जोड़ा। उसकी ओर से किए गए ऑर्डर अनुसार कम्पनी ने बिल बिल्टी से माल हवासिंह को भेजा। जिसका बिल 6 लाख 25 हजार 902 रुपए हुआ। इसको लेकर हवासिंह ने एक चेक दिया। जो बैंक में लगाया तो अनादरित हो गया। इस पर हवासिंह ने दूसरा चेक देने को कहा लेकिन कम्पनी में दिया नहीं। इस पर कम्पनी की ओर से हवासिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। अभियुक्त हवासिह ने मौसम ओझा व उसके बीच हस्ताक्षर किया हुआ एक कथित एग्रीमेन्ट न्यायालय के पेश किया। जो अभियुक्त मौसम ओझा के कम्पनी से नौकरी छोड़ने के बाद का था। आरोप है कि मौसम ओझा ने धोखाधडी करते हुए षडयंत्र रचकर फर्जी एग्रीमेन्ट सफेद कागज पर बनवाया। जो एग्रीमेन्ट पुर्णतयाः कुटरचित व फर्जी है। रिपोर्ट में बताया कि दोनों ने फर्जीवाड़ा कर कम्पनी को सवा छह लाख रुपए का नुकसान पहुंचा। इस पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर जयपुर निवासी 4 साल के मौसम ओझा पुत्र अशोक ओझा ओर हरियाणा के भिवानी निवासी हवासिंह पुत्र बनवारीलाल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शरू की।