PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम में श्री बायोसा माताजी मंदिर जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर भोपीजी व माताजी के उपासक रसिया भूआजी ने बताया कि देवनागरी चामुंडेरी में स्थित बायोसा माताजी मंदिर जीर्णोद्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर चामुंडेरी सहित आसपास के ग्रामीण व धर्म प्रेमियों में उत्साह है सभी समाज बंधु एकजुट होकर बायोसा माताजी मंदिर जिर्णोद्वार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी में लगे हुए हैं वहीं दानदाता भामाशाह व धर्म प्रेमी लोग भी बढ़-चढ़कर इस प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं श्री बायोसा माताजी मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 29 जनवरी 2025 को भजन संध्या व बोली व 30 जनवरी को विशाल भजन संध्या व 31 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा व महाप्रसादी फले चुनरी का आयोजन होगा खबर में संलग्न आमंत्रण पत्रिका में पूरी जानकारी पढ़े