PALI SIROHI ONLINE
जालोर-भाद्राजून में इंस्टाग्राम आइडी के पासवर्ड को लेकर 16 नवंबर को हुई मारपीट व लूट के मामले में पुलिस ने रविवार को चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार नयारामा निवासी सुरेश कुमार (23) पुत्र केवलाराम चौधरी के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियनफॉलोअर थे।
ऐसे में इंस्टाग्रामआइडी के पासवर्ड लेने के लिए 4 बदमाशों ने 16 नवंबर को पीड़ित सुरेश के साथ मारपीट कर मोबाइल लूट कर ले गए। इसके बाद पुलिस 3 आरोपियों नयारामा निवासी विक्रम पुत्र ठाकराराम चौधरी, मजल निवासी ओमप्रकाश पुत्र दौलजी और मांडावास (पाली) निवासी प्रकाश पुत्र वेलाराम को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पुलिस ने रविवार को लंबे समय से फरार चौथे आरोपी नयाराम निवासी जितेन्द्र पटेल उर्फ जीतू पुत्र ठाकराराम चौधरी को भी गिरफ्तार कर लूट का मोबाइल बरामद किया है।