PALI SIROHI ONLINE
जालोर-सायला थाना क्षेत्र के सिराणा टोल के पास शनिवार की रात को सायला पुलिस व सांचौर डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध शराब के 500 कार्टन शराब पकड़ी। शराब ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों व ऊनी कंबलों के बीच में छुपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी कोहलाराम को गिरफ्तार करने सहित शराब से भरे ट्रक को जब्त किया। वहीं शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सायला पुलिस व सांचौर डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई कर शनिवार की रात में भारत माला हाईवे पर सायला थाना क्षेत्र में नाकाबंदी सरहद सिराणा टोल के पास एक आइसर ट्रक संदिग्ध लगने पर पुलिस ने अलग-अगल वाहनों व सिविल वर्दी में रैकी कर सिराणा टोल के पास रोककर चैक किया। जिसमें ट्रक के अन्दर प्लास्टिक कट्टों व ऊनी कम्बल के टुकड़ों के नीचे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्राण्ड के कुल 500 कार्टून छुपा कर गुजरात ले जा रहे थे।
पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जब्त करने के साथ ही बागोड़ा थानाक्षेत्र का निवासी कोहलाराम (25) पुत्र निम्बाराम जाट को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि आरोपी कोहलाराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी से शराब की खरीद-फरोख्त एवं इनसे जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। जब्त की शराब की कीमत बाजार में 40 लाख आंकी गई है। शराब के प्रत्येक बोतलों पर से बैच नम्बर घीसे हुए मिले है। मामले की जांच वृत्ताधिकारी जालोर एवं थानाधिकारी सायला द्वारा की जा रही है।
कार्रवाई टीम सायला थानाधिकारी महेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, कॉन्स्टेबल लक्ष्मणराम, गणपतलाल, सांवलाराम, शेरसिह, सदीप कुमार, मनीष, जगदीश चौधरी, आसुराम, लेखराज, प्रकाश बुरडक, सीताराम, धर्मपाल, सांचौर डीएसटी टीम में डीएसटी टीम प्रभारी देवेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल मांगाराम, जगराम, अशोक, हनुमान, कुलदीप सिंह व उम्मेद सिंह रहे।
लोगों से की अपील
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने युवाओं से अपील है कि नशे से दूर रहें और इस प्रकार की अवैध शराब की तस्करी के संबंध में पुलिस को सूचना दे। जालोर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नम्बर 7727050726 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।