PALI SIROHI ONLINE
Pali आज हाथलाई गांव में मामाजी महाराज के मंदिर पर गुंदोज मंडल के अध्यक्ष मांगू सिंह डेंडा का किया स्वागत
इस मोके पर राजस्थान नर्सिंग यूनियन पाली के जिलाध्यक्ष केशर सिंह चौहान ने बताया कि आज हाथलाई गाँव मे गुंदोज मंडल के अध्यक्ष मांगू सिंह डेंडा का साफा और माल्यार्पण करके स्वागत किया और इस सभी जनता के साथ लगता है कि भाजपा की सरकार ने बहुत ही अच्छे कार्य किए इसमे हाथलाई बूथ अध्यक्ष लाल सिंह, हरिराम पटेल रुपावास के साथ कुपाराम , रघुनाथ सिंह जी , छोग सिंह , महावीर सिंह , और आदि गाँव वाले मौजूद थे..