PALI SIROHI ONLINE
बाली। भगवान श्री राम के जयकारों से गुंजा वातावरण……मंगल भवन अमंगल हारी…..हनुमान मंडली लुणावा करनवा
भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ के तहत सुंदरकांड हनुमान मंडली लुणावा करनवा के तत्वावधान में शनिवार को राम धुन के साथ प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई और रात्रि को बस स्टैंड लुणावा स्थित हनुमानजी मंदिर प्रांगण में पूजन के पश्यात संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें भगवान श्री राम और बालाजी के जयकारों, सुंदरकांड की चोपाइयो से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
सुंदरकांड पाठ के बाद महा आरती और प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथि नरेंद्र परमार बाली का मंडल की ओर से हितेश शर्मा, भरत ओझा द्वारा दुपट्टा और माला,तिलक कर स्वागत किया। परमार ने सभी भक्तो से आग्रह किया की आज से सभी संकल्प ले कि नियमित रूप से मंदिरो में आरती और पूजा अर्चना में भाग लेने और धर्म के प्रति समर्पित रहे,रात्रि को भजन कलाकार राकेश लखारा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में हितेश शर्मा, रमेश सुथार, भरत ओझा, नरेंद्र सुथार,मोहन चौधरी ,अरुण सुथार, दीपाराम हीरागर, मोहन लाल, किशोर सोलंकी,बाबूलाल, कैलाश वैष्णव, कैलाश, अरविंद नागर,चंपालाल, सुरेश कंडोला,राकेश लखारा,कमलेश,गुलाब सुथार, विमल सुथार, धर्माराम,भाविक सोमपुरा, हर्ष ओझा,धनाराम जोशी,मोडाराम देवासी, भंवरलाल, प्रकाश कुमावत, दिनेश, चंदू भाई, रूपाराम सहित सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया।