PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सरदारपुरा थाने में एक व्यक्ति ने होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण करने और अंगूठियां करने सामान चुरा लेने को लेकर मामला दर्ज करवाया है।
थाने में शेर सिंह पुत्र सुदन सिंह राजपूत गांव हरियाणा थाना बोरुंदा ने मामला दर्ज करवाया। बताया कि सरदारपुर सर प्रताप स्कूल के सामने की होटल में 6 जनवरी को दोपहर 1 बजे करीब उनके साथ यह घटना हुई। सुनील और रमेश उर्फ हीरा ने उसे व्यापार के बारे में बातचीत का कहकर होटल में ले गए। यहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अपहरण कर लिया और उसके रुपए, सोने की अंगूठी और अन्य सामान लूट लिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।