PALI SIROHI ONLINE
जालोर-मूलतः गुड़ा बालोतान (जालोर) की नीरा राजपुरोहित ने लद्दाख में हुई 43 किलोमीटर मैराथन में मेडल अपने नाम किया है। नीरा ने 35 से 45 उम्र वाले वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही ओवरऑल टॉप 10 वुमन ओपन कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है। नीरा ने लेह लद्दाख में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर कम ऑक्सीजन के बावजूद मैराथन पूरी कर मेडल जीता। नीरा राजपुरोहित के पति विक्रमसिंह राजपुरोहित बेलगाम (कर्नाटक) में व्यापारी हैं। नीरा इससे पहले भी दिल्ली में 42 किलोमीटर और हैदराबाद में 21 किलोमीटर की मैराथन कर चुकी हैं।
नीरा ने बताया कि मैराथन में जीती हुई राशि से वे गोसेवा और पशु-पक्षी सेवा करती है। उन्होंने कहा मेरे पति, सास और पूरा परिवार हमेशा मुझे फिटनेस और मैराथन के लिए प्रेरित करते रहते हैं। मेरे पिता स्व. लालसिंह आसाडा चाहते थे कि मैं समाज के लिए कुछ करूं।
इन मैराथनों में जीते कई मेडल
{बेलगाम में 10 किमी मैराथन में पहला स्थान
{गोवा रिवर मैराथन में दूसरा स्थान
{हुबली मैराथन में 21 किलोमीटर महिला वर्ग में तीसरा स्थान
{अडाणी अहमदाबाद मैराथन में 21 किलोमीटर में चौथा स्थान