PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शुक्रवार देर रात को अज्ञात कारण से एक एक दुकान के गोदाम में आग लग गई। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखे सिगरेट के पैकेज, ट्रॉफी, चाकलेट सहित अन्य सामान जल गया था।
पाली शहर के टैगोर नगर निवासी महावीर जैन की इंद्रा कॉलोनी शिव मंदिर के पास मेडिकल शॉप है। शॉप के पास ही उनकी दूसरी शॉप में सिगरेट के पैकेज, दवाइयां, ट्रॉफी, चाकलेट आदि सामान रखा हुआ था। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे अचानक दुकान से आग की लपटे उड़ने लगीं।
पड़ोस में रहने वाले दुकानदार ने कॉल कर उन्हें सूचना दी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी दमकलकर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कार्मिकों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।
जले सामान से ढूंढकर ले जाते नजर आए सिरगेट, चाकलेट के पैकेट
शनिवार सुबह दुकान में पड़े जले सामान में से कुछ महिलाएं ढूंढ कर सिगरेट के पैकेट, ट्रॉफियों के डिब्बे ले जाते हुए नजर आए। शनिवार सुबह लोग मौके पर जुट गए।