PALI SIROHI ONLINE
अमृत माली
बाली। आत्मधाम सेवा समिति अध्यक्ष अर्जुनसिंह तिंवरी सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी के सानिध्य मैं श्री आत्मधाम गुरू मंदिर महातीर्थ श्री लक्ष्मीनारायण धाम बारवा में भव्य पुर्णिमा महोत्सव 13 जनवरी को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा श्री आत्मधाम सेवा समिति मीडिया प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया पोष सुदी पुर्णिमा महोत्सव के दौरान ध्वजारोहण,महाआरती एवं महाप्रसादी सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के लाभार्थी भामाशाह श्री आत्मधाम सेवा समिति सचिव कैलाशसिंह पुत्र शंकरसिंहजी गुन्देचा वडेर परिवार बारवा होगे कार्यक्रम को लेकर भक्त भाविकों मैं काफी उत्साह हैं समस्त राजपुरोहित समाज से स्थानीय एवं प्रवासी बन्धु श्री आत्मधाम दर्शनार्थ के लिए बारवा आ रहे हैं*