PALI SIROHI ONLINE
पाली-जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर से इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेन शनिवार को रद्द कर दी गई है। जयपुर की ओर जाने वाली दो अन्य प्रमुख ट्रेनें रविवार वार को को कैंसिल रहेंगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि के जयपुर मंडल पर जयपुर-सवाई माधोपुर रेलखंड के सिरस एवं वनस्थली निवाई रेलवे स्टेशनों के बीच आरसीसीसी बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी को ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेन 14801/14802, जोधपुर-इ दौर-जोधपुर रतलाम एक्सप्रेस जोधपुर से 11 व इंदौर से 13 जनवरी, ट्रेन 12466/12465, भगत की कोठी-इंदौर-भगत की कोठी रणथंभोर सुपरफास्ट भगत की कोठी व इंदौर से 12 जनवरी तथा ट्रेन 14813/14814, जोधपुर-भ नेपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 12 व भोपाल से 13 जनवरी को कैंसिल रहेगी।