PALI SIROHI ONLINE
पाली।राकेश रेखराज मेवाड़ा नेता प्रतिपक्ष
नगर पालिका सादडी ने सोसियल मीडिया पर पोस्ट कर उठाया गभीर मुद्दा,आखिर नगर पालिका सादड़ी के राजस्व हानि का ज़िम्मेदार कौन हर जगह नगर पालिका प्रशासन दारा् भ्रष्टाचार के भैट चढ़ता राजस्व नगर पालिका सादड़ी की दिन ब दिन देनदारी बढ़ती हुई आज़ पन्दह करोड़ की देनदारियाँ बढ़ी हुई है व अनगिनत रोड बाऊन्डी व गीन् बैल्ट व आवासीय प्लोट में कार्मशियल दुकानों के बा्न्ध काम बिना नगरपालिका की परमिशन से करोड़ों का राजस्व नुक़सान हो रहा है इस सरकार को दुसरा साल चल रहा है मगर शासन प्रशासन की आँखें बन्द है नगर पालिका में बीजेपी बोर्ड को क़रीब साढे चार साल होने को आये है मगर आज दिन तक किसी भी आरटीआई कार्यकर्ता को सुचना अधिकार2005 के तहत सुचना नहीं दी गई पुरा का पुरा सिस्टम ही भ्रष्टाचार की भैट चढ़ा हुआ है कोई धणी धोरी व कोई सुनने वाला नहीं दिन ब दिन नगर पालिका पर दिवाला चढ़ता जा रहा है सब के सब अपने अपने घर भरने में लगे है आज नहीं तो कल भगवान जरुर सुनेगा
राकेश रेखराज मेवाड़ा
नेता प्रतिपक्ष
नगर पालिका सादडी
सोसियल मीडिया पोस्ट