PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री से ड्यूटी खत्म कर टेंपो से घर लौटते मजदूर हादसे का शिकार हो गए। हाईवे पर टेंपो एक टैंकर की चपेट में आ गया। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
सदर थाने के एएसआई भंवरसिंह वाडिया ने बताया- हादसा हाईवे पर पुनायता बाइपास के पास हुआ। पुनायता औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम कर गुरुवार शाम को चार मजदूर टेम्पो में बैठकर सिंधियों की ढाणी स्थित अपने कमरे पर जा रहे थे
इस दौरान हाईवे पर जैसे ही इनका टेंपो चढ़ा सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गया। टेंपो में 6 श्रमिक थे। इनमें से चार घायल हुए और दो चोटिल हो गए।
टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार यूपी के उदयपुर जागीर मिलक रामपुर हाल पाली के शेखों की ढाणी निवासी 25 वर्षीय अब्जाल पुत्र जलालुद्दीन, शेखों की ढाणी निवासी 30 वर्षीय सद्दाम हुसैन पुत्र निसार खान, यूपी हाल शेखों की ढाणी निवासी 18 वर्षीय विशाल पुत्र रामेश्वर, यूपी हाल शेखों की ढाणी निवासी 31 वर्षीय मोहम्मद गुलफाम पुत्र इकबाल खान घायल हो गए।प्राथमिक उपचार के बाद अफजल को जोधपुर रेफर किया गया।