PALI SIROHI ONLINE
पाली। युवा मित्रों ने अटल सेवा प्रेरक में समायोजन की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
युवा मित्र संघर्ष समिति पाली के युवा मित्रों ने युवा मित्र संघर्ष समिति पाली के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार नेतरा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर आगामी अटल सेवा प्रेरक भर्ती में कुशल एवं दक्ष राज्य भर के 5000 युवा मित्रों को समायोजित करने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार नेतरा ने बताया वे गत सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में कार्यरत थे! हमारा मुख्य कार्य राज्य एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन में प्रसारित करते हुए गांव ढाणियों में अंतिम छोर पर बसे पात्र व्यक्तियों एवं परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करवाना था! युवा मित्र पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य बखूबी कर भी रहे थे। मगर राजस्थान में नयी सरकार बनते ही 25 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री जी के एक काले आदेश आने की वजह से राज्य भर के 5000 युवा मित्र बेरोजगार हो गए।
राज्य भर बेरोजगार हुए युवा मित्रों ने जयपुर शहीद स्मारक पर लगातार 72 दिन धरना प्रदर्शन किया! मंत्री जी किरोड़ी बाबा के वहां पर 7 दिन अनशन भी किया परन्तु सरकार द्वारा लगातार अनदेखी के चलते युवा मित्र हतोत्साहित हो गये और जयपुरिया हास्पिटल के पास पानी की टंकी पर चढ़ गये! तब प्रदेश कार्यकारिणी और सरकार के मध्य समझौता हुआ था जिसमें लोकसभा की आचार संहिता खत्म होने के तुरंत बाद युवा मित्रों को पुनः बहाली देने की बात बनी थी तब जाकर युवा मित्रों ने टंकी से उतरकर धरना स्थगित करा था। तब से लेकर आज तक युवा मित्र लगातार सरकार से पुनः बहाली की मांग कर रहे हैं! आज कलेक्टर को दिये ज्ञापन में उन्होंने बिना विलम्ब युवा मित्रों को रोजगार देने की मांग उठाई है ज्ञापन से पूर्व जिलेभर से पहुंचें युवा मित्रों ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली जिलेभर के युवा मित्र हाथों में तख्तियां लेकर
रोजगार दो… रोजगार दो
युवा मित्रों को रोजगार दो।।
प्रदेशवासी करें पुकार
युवा मित्रों को अटल सेवा प्रेरक में करो बहाल!!
युवा मित्रों को बहाल करो
अटल सेवा में समायोजन करों
की तख्तियां और बैनर लेकर जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान सोजत ब्लॉक अध्यक्ष रुपाराम सुरायता, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पंवार कलाली, भरत कुमार बाली, सरोज कुमार रानी, रमेश राठौर गोगरा, शरीफ खां मारवाड़ जंक्शन, रुपाराम रायपुर, महेंद्र चौधरी, मोहसिन अली डायर पाली, रेखा, रिया, यामिनी, रेखा मेघवाल, रजिया हुसैन सहित जिलेभर के युवा मित्र उपस्थित रहे।
*अटल सेवा प्रेरक में समायोजन*
जिलाध्यक्ष सुरेश नेतरा ने बताया कि भजनलाल सरकार द्वारा प्रदेश भर में साढे ग्यारह हजार अटल सेवा प्रेरक लगाये जाने की घोषणा स्वागत योग्य है! इसमें पिछले दो सालों से कार्यकुशल एवं अनुभवी 5000 युवा मित्रों को वरियता देकर पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से रोजगार हेतु संघर्षरत युवा मित्रों को खुशियां लौटानी चाहिए!
*दो युवा मित्रों की मृत्यु*
सरकार द्वारा बेरोजगार किये जाने से मानसिक तनाव होने से दो युवा मित्रों की मृत्यु भी हो चुकी है! जिसमें राजकुमार गुप्ता लालसोट, दौसा एवं रविन्द्र चौधरी सोजत पाली है! दोनों युवा मित्रों के घरों में छोटे छोटे बच्चे भी हैं!