PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के वाराह श्याम मंदिर हॉल में संयुक्त व्यापार महासंघ की बैठक हुई। जिसमें व्यापार महासंघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से डॉ. नरेश अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया, जबकि श्याम खेतावत को संरक्षक बनाया गया। नई कार्यकारिणी में चार उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई – अर्जुन सिंह भूतेल, पारसमल मोदी, ओम प्रकाश माहेश्वरी और हीरालाल माली।
डॉ. नरेश सुखाड़िया को सचिव और श्रवण सिंह राव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कृष्ण कुमार दर्जी सह-सचिव, लक्ष्मण भजवाड़ संगठन मंत्री और देवेंद्र भंडारी को प्रवक्ता बनाया गया है।
नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. नरेश अग्रवाल ने कहा कि वे सभी व्यापारियों को साथ लेकर चलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। बैठक में सुरेश अग्रवाल, सरदाराराम माली, पुखराज गहलोत, कन्हैयालाल अग्रवाल और बलवंता चौधरी सहित कई प्रमुख व्यापारी उपस्थित थे।