PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत वेरा जेतपुरा में सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री उपयोग में कर भ्रष्टाचार करने की शिकायत गजेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति राजपूत निवासी वेरा जेतपुरा ने विकास अधिकारी वह अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर वेरा जेतपुरा पंचायत क्षेत्र में घटिया सामग्री से करवाए गए सड़क निर्माण कार्य अलग-अलग जगह से सड़क निर्माण के सैंपल की जांच एफ एस एल से करने की मांग के चलते आज एफ एस एल टीम वेरा जेतपुरा पहुंची व लिए सैंपल स्थानीय लोगों को भ्रष्टाचार व घटिया सामग्री से बनी सड़क निर्माण व भ्रष्टाचार खुलने की बनी उम्मीद
https://youtu.be/a0FkP3oay4w