PALI SIROHI ONLINE
पाली-15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्दैशानुसार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर विभिन्न स्तरों पर आयोग की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2025 को विभिन्न स्तरों पर आयोग की थीम ’छवजीपदह सपाम अवजपदह, प् अवजम वित ेनतम’ (वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम) का व्यापक प्रचार-प्रसार करत हुए दिशा-निर्देशानुसार समारोहपूर्वक आयोजन किया जायेगा। आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रखी गई है।
उन्होंने बताया कि सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जारी थीम एवं लोगो का विभिन्न स्वीप गतिविधियों, राजकीय पत्रो, वेबसाईट्स आदि में अधिकाधिक उपयोग करने, थीम आधारित पोस्टर व बैनर को जिला कार्यालय, ईआरओ कार्यालय व मतदाता सुविधा केन्द्रों पर दृश्यमान स्थान पर प्रदर्शन किया जाए।
जिला/विधानसभा/बीएलओ स्तर पर आयोजित की जाने वाली मुख्य स्वीप गतिविधियां
नोडल अधिकारी ने बताया कि नव पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित कर उन्हें इंपिक कार्ड प्रदान किया जाये, कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को मतदाता शपथ दिलवाई जावे एवं कार्यक्रम से पूर्व शपथ पत्र मतदाताओं के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करें। वीडियो व अन्य विभिन्न प्रचार सामग्री, जो ईवीएम वीवीपेट, डाक मतपत्र, होम वोटिंग, सी-विजिल, वीएचए एप, सक्षम एप, 1950 हैलपलाइन, एनजीआरएस पोर्टल, एएमएफ आदि से संबंधित पोस्टर, पैम्प्लेट आदि का समारोह के दौरान प्रदर्शन किया जाए।
जिला इलेक्शन आइकन्स की सहभागिता
जिला पीडब्ल्यूडी आइकॉन्स, ट्रांसजेण्डर आइकॉन्स की भागीदारी सुनिश्चित की जाए एवं जिला स्तरीय आइकॉनस के ऑडियो-वीडियो सन्देश के माध्यम से थीम वोट जगा कुछ नहीं योट जरूर डालेगे हम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये।